Home देश-दुनिया श्रीलंका में हालात बेकाबू

श्रीलंका में हालात बेकाबू

by Surendra Tripathi

श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट लगातार गहराता जा रहा है। गोटाबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया भी नहीं और पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए। इस बीच कोलंबो में उनके कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों का हुजूम इकट्ठा हो गया। विक्रमसिंघे ने सेना को पूरी छूट दे दी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस छोड़ी गई जिसमें दम घुटकर एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोटाबाया राजपक्षे श्रीलंका से मालदीव पहुंच गए हैं और वह जल्द ही वहां से सिंगापुर जा सकते हैं।

Share with your Friends

Related Posts