Home देश-दुनिया चिदंबरम- मध्यम वर्ग को अपने खाने-पीने के खर्च में कटौती करनी पड़ी

चिदंबरम- मध्यम वर्ग को अपने खाने-पीने के खर्च में कटौती करनी पड़ी

by Surendra Tripathi

दिल्ली-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने महंगाई का उल्लेख करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि अब देश के मध्य वर्ग के लोगों को अपने अपने खाने-पीने के खर्च में कटौती करनी पड़ी। पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘इन दिनों मध्य वर्ग की पीड़ा देखिए। एक दंपति ने कहा कि उन्होंने फलों, सब्जियों और दूध की मात्रा में कटौती कर दी है। अब वे कपड़े और जूते-चप्पल तब तक नहीं खरीदते जब तक कोई खास मौका नहीं हो।’’ उन्होंने यह दावा भी किया कि गृहणियां रसोई में खाना पकाने से पहले दो बार सोचती हैं। अब वो शहर भी नहीं घूमते और बाहर खाना नहीं खाते। सीएनजी वाली कार चलाना भी खर्चीला हो गया है।

Share with your Friends

Related Posts