Home देश-दुनिया कांग्रेस चिंतन शिविर :सोनिया गांधी ने कहा, हम जीतेंगे यही हमारा संकल्प है

कांग्रेस चिंतन शिविर :सोनिया गांधी ने कहा, हम जीतेंगे यही हमारा संकल्प है

by Surendra Tripathi

राजस्थान के उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर के तीसरे और आखिरी दिन कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, राजनीतिक चुनौतियों पर विचार करने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों के लिए एक सलाहकार समिति बनाएंगे। साथ ही संगठन में सुधार के लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा। सोनिया गांधी ने कहा, हम जीतेंगे…यही हमारा संकल्प है, यही हमारा नव संकल्प है। उन्होंने कहा, कांग्रेस देशभर में ‘राष्ट्रीय कन्याकुमारी टू कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा’ निकालेगी। इसकी शुरुआत दो अक्टूबर गांधी जयंती से होगी। कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं से लेकर मेरे जैसे वरिष्ठ नेता भी इस यात्रा में हिस्सा लेंगे। यह यात्रा लोगों के बीच सामाजिक सौहार्द को बढ़ाएगी और संविधान का सरंक्षण करने में मदद करेगी। सोनिया ने यह भी एलान किया कि 15 जून से कांग्रेस जन जागरण अभियान की शुरुआत करेगी। इसके तहत लोगों को जागरुक किया जाएगा।

Share with your Friends

Related Posts