Home देश-दुनिया केंद्र सरकार ने गेहूं खरीद सीजन को 31 मई तक बढ़ाया

केंद्र सरकार ने गेहूं खरीद सीजन को 31 मई तक बढ़ाया

by Surendra Tripathi

दिल्‍ली – केंद्र सरकार ने गेहूं खरीद सीजन को 31 मई 2022 तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी। उन्‍होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी गेहूं किसान को असुविधा न हो, मोदी सरकार ने गेहूं खरीद सीजन को 31 मई 2022 तक बढ़ा दिया है। हम कृषि समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इससे पहले महंगाई के दबाव में गेहूं निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि निर्यात प्रतिबंध की अधिसूचना से पहले जिन निर्यातकों ने अनुबंध कर लिया है, उन्हें गेहूं विदेश भेजने की अनुमति दी गई है। अधिसूचना में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि किसी अन्य देश की खाद्य सुरक्षा अथवा वहां की जरूरतों के मद्देनजर सरकार की अनुमति से वहां गेहूं का निर्यात किया जा सकेगा। इस तरह का निर्यात भी उस देश की सरकार के आग्रह पर निर्भर करेगा।

Share with your Friends

Related Posts