Home दुर्ग/भिलाई BSP: प्रतिभावान खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

BSP: प्रतिभावान खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 एवं 2021-22 में खेल के क्षेत्र में राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का भिलाई निवास के बहुउद्देश्यीय सभागार में दिनांक 23 अप्रेल, 2022 को आयोजित गरिमापूर्ण कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के विद्यालयों के 145 विद्यार्थियों एवं खेल के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाले 15 वर्तमान एवं पूर्व खेल के समन्वयक तथा खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं), श्री यू के झा, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री के सी त्रिपाठी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के करकमलों दीप प्रज्वलन से हुआ। सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित खेल गतिविधियों एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के विद्यालयों के छात्रों द्वारा प्राप्त विभिन्न उपलब्धियों का संक्षिप्त लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार पंडा ने अपने उद्बोधन में भिलाई इस्पात संयंत्र के विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेल गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन विद्यार्थियों को बधाई दी। श्री पंडा जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि खेल से ही विद्यार्थी अनुशासन, एकाग्रता एवं कर्तव्यनिष्ठा सीखते हैं जो उनके जीवन के हर क्षेत्र में काम आती है तथा आपसी सद्भाव एवं टीम भावना बनाने में मदद मिलती है। आज भारत खेल जगत में अन्य देशों की तरह विश्व क्षितिज पर अपना परचम लहरा रहा है। ओलंपिक एवं विश्व स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में पिछले कई वर्षों से भारत का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है और भविष्य में आप ही के बीच की कई खिलाड़ी ऊपर उठकर हमारे देश का नाम ऊंचा करेंगे। अतः अपने-अपने क्षेत्र में सतत कठिन अभ्यास करते रहें आप सबको मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेन्द्र प्रसाद, उपमहाप्रबंधक (शिक्षा एवं खेल) ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार अवार्डी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जूनियर मैनेजर (शिक्षा) श्रीमती विभारानी कटियार एवं व्याख्याता (शिक्षा विभाग) मनीष तिवारी ने किया। कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारीगण तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts