हैदराबाद(ए)। हैदराबाद के अमीनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, महिला ने यह कदम अपने प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू करने के लिए उठाया था।
जानिए क्या है पूरा मामला?
मामला अमीनपुर के राघवेंद्र नगर इलाके का है। जहां के एक घर में बीती 28 मार्च को तीन बच्चे बेहोशी की हालत में पाए गए। ये बच्चे 12, 10 और 8 साल के थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच के बाद यह साफ हुआ कि बच्चों की हत्या उनकी मां रंजिथा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। रंजिथा (30) और उसके प्रेमी, शिवकुमार (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

‘बच्चों को छोड़ दो, एक साथ नया जीवन शुरू करते है’
रंजिथा की शादी 2013 में चेन्नाया (50) से हुई थी, लेकिन उनकी शादी में बहुत झगड़े होते थे। करीब छह महीने पहले रंजिथा का पुराने सहपाठी शिवकुमार से संपर्क हुआ और दोनों के बीच एक प्रेम संबंध बन गया। शिवकुमार ने रंजिथा से बच्चों को छोड़ने के लिए कहा, ताकि वे दोनों एक साथ नया जीवन शुरू कर सकें। 27 मार्च को रंजिथा ने शिवकुमार को अपना फैसला बताया, जिसके बाद उसने बच्चों की हत्या का प्लान तैयार किया। पुलिस के मुताबिक, रंजिथा ने एक-एक करके अपने बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी।
बच्चों को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
रंजिथा ने बच्चों को एक के बाद एक तौलिये से गला दबाकर मार डाला। बाद में जब चेन्नाया, जो कि एक पानी के टैंकर चालक है, देर रात घर लौटा, तो रंजिथा ने उसे बताया कि बच्चों को पेट में दर्द हो रहा था। उसने यह भी कहा कि बच्चों ने रात के खाने में दही चावल खाया था, जिसके बाद वे बेहोश हो गए थे। पड़ोसियों और चेन्नाया ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने रंजिथा के दावे को झूठा साबित कर दिया और यह खुलासा हुआ कि बच्चों की हत्या की गई थी।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
पुलिस ने रंजिथा और उसके प्रेमी शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में और भी जांच शुरू कर दी है।