नई दिल्‍ली–  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुधवार को बीरभूम हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए केंद्र सरकार राज्य की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख और संवेदना व्यक्त करता हूं। बीरभूम हत्याकांड के गुनहगारों को माफ नहीं किया जाना चाहिए

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि वह ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को कभी माफ न करें। ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को भी माफ नहीं किया जाना चाहिए। मैं केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को भरोसा देता हूं कि अपराधियों को जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वह चाहेगी उसको मुहैया कराई जाएगी। मैं उम्‍मीद करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को सजा अवश्‍य दिलाएगी। |