Home दुर्ग/भिलाई एवरेस्ट विजेता श्रीमती सविता धापवाल को बीएसपी प्रबंधन ने पर्वतारोहण किट प्रदान किया

एवरेस्ट विजेता श्रीमती सविता धापवाल को बीएसपी प्रबंधन ने पर्वतारोहण किट प्रदान किया

by Surendra Tripathi

देश के महान पर्वतारोहियों के साथ सेल-बीएसपी की कार्मिक व एवरेस्ट विजेता श्रीमति सविता धापवाल, महिला ट्रांस हिमालयन अभियान के तहत अरुणाचल से काराकोरम तक हिमालय के 4,977 किलोमीटर की यात्रा तय करने जा रही है। इस अभियान में भाग लेने हेतु  28 फरवरी, 2022 को कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन)  के के सिंह तथा मुख्य महाप्रबंधक श्रीमति निशा सोनी ने श्रीमति सविता धापवाल से मुलाकात कर उन्हें इस अभियान की सफलता हेतु शुभकामनाएं देते हुए पर्वतारोहण किट प्रदान किया।

विदित हो कि फिट इंडिया मूवमेंट के साथ हाथ मिलाते हुए टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) द्वारा फिट@50+ महिला ट्रांस हिमालयन अभियान की शुरूआत की जा रही है, जिसका नेतृत्व महान पर्वतारोही और पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित सुश्री बछेंद्री पाल द्वारा किया जा रहा है। यह गर्व का विषय है कि इस 10 सदस्यीय महिला टीम में भिलाई की श्रीमति सविता धापवाल भी शामिल है। इस अभियान की शुरूआत 8 मार्च 2022 से की जायेगी। विदित हो कि वर्तमान में श्रीमति सविता धापवाल सेल-बीएसपी के इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल, सेक्टर 6 में लेक्चरर पद पर कार्यरत है।

Share with your Friends

Related Posts