216
नई दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन-रूस संकट पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच करीब 18 हजार भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं। इन्हीं भारतीय छात्रों को स्वदेश वापसी को लेकर मोदी सरकार हर एक प्रयास कर रही है। इसी को लेकर पीएम मोदी आज एक बार फिर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है। विदेश मंत्री एस जयशंरकर समेत कई शीर्ष अधिकारी इस बैठक में हिस्सा ले लिया। यूक्रेन संकट को लेकर पीएम मोदी की यह चौथी बैठक रही। युद्धग्रस्त देश में खार्किव में गोलाबारी के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है।