Home देश-दुनिया एमएसएमई हमारी सबसे बड़ी पूंजी; नए पारिस्थितिकी तंत्र के लिए स्टार्टअप के साथ हो एकीकृत : अमित शाह

एमएसएमई हमारी सबसे बड़ी पूंजी; नए पारिस्थितिकी तंत्र के लिए स्टार्टअप के साथ हो एकीकृत : अमित शाह

by admin

नईदिल्ली(ए)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हर एक उद्योग ने सालों पहले एक लघु उद्योग के रूप में ही शुरुआत की। एक नया पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए लघु उद्योगों की परंपरा को स्टार्टअप के साथ एकीकृत किया जाना चाहिए। शाह ने वर्चुअल माध्यम से गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) के वार्षिक ट्रेड एक्सपो के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। युवाओं के लिए एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए इसे आधुनिक बनाना चाहिए। चैंबर को सरकार, लघु उद्योगों और महत्वाकांक्षी युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीसीसीआई को सरकार को नीतियां बनाने और लागू करने में मदद करने के लिए एक स्थायी इकाई बनानी चाहिए। शाह ने कहा, चैंबर अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर शताब्दी समारोह की ओर बढ़ रहा है तो मैं प्रबंधन से आग्रह करता हूं कि वे 25 वर्षों की इस आगामी यात्रा का एक पेशेवर रोडमैप तैयार करें और उसे गुजरात के विकास के साथ जोड़ें।

उन्होंने कहा कि हमें विनिर्माण से लेकर खुदरा विक्रेता तक पूरी व्यापार शृंखला में डिजिटल लेनदेन को शामिल करने के बारे में सोचना चाहिए। जीसीसीआई को गुजरात के युवाओं के बीच उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए भी एक योजना बनानी चाहिए जो वर्तमान में इंजीनियरिंग, प्रबंधन और चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त व्यापार-अनुकूल वातावरण और कुशल प्रणालियों द्वारा समर्थित तथा हड़ताल-मुक्त माहौल का आश्वासन दिया जाता है।

वैश्विक लीडर बनने की दिशा में बढ़ा भारत
शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले करीब 11 सालों में देश के हर क्षेत्र में अनेक प्रकार की व्यवस्था, विकास और वैश्विक लीडर बनाने की दिशा में भारत आगे बढ़ा है। पिछले लगभग 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में होलिस्टिक, मल्टीडायमेंशनल और संपूर्ण सरकार अप्रोच के कारण कई उपलब्धियां देश ने हासिल की हैं।

देश के विकास में गुजरात का बड़ा योगदान 
शाह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तत्कालीन गुजरात सरकार चैंबर के साथ सार्थक चर्चा करने के बाद व्यापारियों, उद्योगपतियों और लघु उद्योगपतियों की बात सुनकर निर्णय लेती थी। पीएम मोदी ने उस समय नीति बनाई थी कि यदि इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा तो अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो हर नागरिक के जीवन में अपने आप सुविधा आएगी। उन्होंने कहा कि इसी कारण आज गुजरात वैश्विक अर्थव्यवस्था का गेटवे बनकर देश के विकास में बड़ा योगदान कर रहा है।

Share with your Friends

Related Posts