Home खेल टॉस जीतकर इंग्लैंड की धीमी शुरुआत

टॉस जीतकर इंग्लैंड की धीमी शुरुआत

by admin

चेन्नई । यहां टीम इंडिया के साथ शुक्रवार को शुरु हुए पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए समाचार लिखे जाने के समय तक 27 ओवरों में दो विकेट पर नुकसान के 67 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली 26 और कप्तान जो रुट 4 रनों पर खेल रहे थे। रोरी बर्न्स 33 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार बने। डैनियल लॉरेंस खाता खोल बिना ही जसप्रीत बुमराह की गेंद आउट हुए। सुबह इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों बर्न्स और सिबली ने संभल कर बल्लेबाजी शुरु की। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने शुरु से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाये रखी।
दोनो टीमें इस प्रकार हैं।
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज़ नसीम, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment