नईदिल्ली(ए)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने कप्तानों को राहत दी है। अब स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तानों पर बैन नहीं लगाया जाएगा। पहले नियम के तहत अगर कोई टीम तीन बार धीमी ओवर गति की दोषी पाई जाती थी, तो कप्तान को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाता था। इस नियम के कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाते। लेकिन अब बीसीसीआई ने इस नियम में बदलाव कर दिया है।
अब कप्तानों को नहीं मिलेगा बैन, सिर्फ डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे
आईपीएल 2025 में स्लो ओवर रेट के मामले में कप्तानों को डिमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे। केवल बहुत गंभीर स्थिति में ही कप्तान पर बैन लगाया जाएगा। पहले स्लो ओवर रेट की पहली गलती पर 20% मैच फीस, दूसरी गलती पर 50% मैच फीस कटती थी और तीसरी गलती होने पर कप्तान को एक मैच के लिए बाहर कर दिया जाता था। अब यह नियम बदल दिया गया है, जिससे कप्तानों को राहत मिलेगी।

गेंद पर लार लगाने से हटा प्रतिबंध
बीसीसीआई ने 2020 से गेंद पर लार लगाने पर लगे बैन को भी हटा दिया है। अब गेंदबाज बॉल पर लार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा, इस सीजन से हर पारी में दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा—पहली गेंद से 10 ओवर और दूसरी नई गेंद से अगले 10 ओवर खेले जाएंगे।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम रहेगा जारी
मीटिंग में यह भी तय हुआ कि आईपीएल 2025 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम बरकरार रहेगा। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई इस नियम को हटाने पर विचार कर सकता है, लेकिन फिलहाल इसे जारी रखने का फैसला लिया गया है।