Home खेल दुबई में पाकिस्तान पिटा, भारत ने 6 विकेट से मारी बाज़ी; विराट ने मैच विनिंग शतक से लूटी महफिल

दुबई में पाकिस्तान पिटा, भारत ने 6 विकेट से मारी बाज़ी; विराट ने मैच विनिंग शतक से लूटी महफिल

पाकिस्तान को दुबई में बुलाकर खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला; विराट का ऐतिहासिक शतक, पाक के खिलाफ फिर गरजा किंग कोहली का बल्ला

by admin

नईदिल्ली(ए)। भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया ने दुबई में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई. विराट कोहली ने मैच विनिंग शतक लगाया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. एक तरफ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. वहीं पाकिस्तान लगातार दूसरा मैच हारकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली का रहा, जिन्होंने नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली. इससे पहले भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए थे.

भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत ने विराट कोहली के शतक की बदौलत 42.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया कर लिया और पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली 100 रनों पर नाबाद रहे. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है.

Share with your Friends

Related Posts