Home खेल विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा ऐसा कीर्तिमान, ICC टूर्नामेंट में कोई कर ही नहीं पाया

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा ऐसा कीर्तिमान, ICC टूर्नामेंट में कोई कर ही नहीं पाया

by admin

नईदिल्ली(ए)। Virat Kohli IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर से बाजी मार ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी अपनी सीट पक्की कर ली है। मैच के दौरान विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा और कमाल कर दिया। विराट कोहली को ही प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। इसके साथ ही विराट कोहली ने ऐसा काम कर दिया है, जो आज तक आईसीसी टूर्नामेंट में हुआ ही नहीं है। यानी विराट कोहली ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं।

विराट कोहली ने 111 बॉल पर खेली 100 रनों की नाबाद पारी 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 111 बॉल पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने दो कैच भी लपके थे। आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ ये पांचवां प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड है। जो काम विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बार किया है, वो काम बाकी दुनिया का कोई भी खिलाड़ी तीन बार से ज्यादा नहीं कर पाया है। यानी एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने का काम।

साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने पहली बार जीता था ये अवार्ड

विराट कोहली ने इस सफर का आगाज साल 2012 में ही कर दिया था। उस साल टी20 विश्व कप हुआ था। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 61 बॉल पर नाबाद 78 रन बनाए थे। तब उन्हें उनकी उस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था। इसके बाद साल 2015 में जब वनडे विश्व कप खेला गया तो एडिलेड के इस मुकाबले में विराट कोहली ने 126 बॉल पर 107 रन ठोक दिए थे। इस मैच में भी विराट कोहली ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए। साल 2016 में ज​ब टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर से आमने सामने आईं तो कोहली ने 37 बॉल पर नाबाद 55 रन बनाए। इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोहली बने। साल 2022 में टी20 विश्व कप में भारत और पााकिस्तान के बीच एक और बार मैच हुआ। इसमें ​कोहली ने 53 बॉल पर नाबाद 82 रन बना दिए। इसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में उन्होंने 111 बॉल पर नाबाद 100 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड उन्हें दिया गया।

एक छोर संभाले रहे कोहली, चौका लगाकर पूरा किया शतक, टीम इंडिया को दिलाई जीत

दुबई में खेले गए इस चैंपियंस ट्रॉफी के मैच की बात की जाए तो विराट कोहली उस वक्त क्रीज पर आए, जब रोहित शर्मा केवल 20 रन बनाकर आउट हो गए थे। तब टीम का स्कोर केवल 31 रन ही था। उन्होंने पहले शुभमन गिल के साथ मिलकर ये तय किया ​कि अब जल्दी विकेट ना ​गिरे और उसके बाद जब वे पिच को समझ गए तो रन बनाने शुरू कर दिए। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या तो एक छोर से छोटी छोटी, लेकिन बहुमूल्य पारियां खेलकर आउट हो गए, लेकिन कोहली ने मोर्चा संभाले रखा। आखिर में उन्होंने चौका मारकर ना केवल अपना शतक पूरा किया, ​बल्कि टीम इंडिया को धमाकेदार जीत भी दिला दी।

Share with your Friends

Related Posts