Home देश-दुनिया तस्करी और निगरानी के लिए पाकिस्तान कर रहा है ड्रोन का इस्तेमाल: बीएसएफ

तस्करी और निगरानी के लिए पाकिस्तान कर रहा है ड्रोन का इस्तेमाल: बीएसएफ

by admin

नई दिल्ली । एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से कुछ ऐसी हरकतें हो रही हैं, जिसकी ओर सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने इशारा किया है।उन्होंने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान सीमा पर निगरानी करने और हथियारों, विस्फोटकों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बहुत ही प्रभावी ढंग से ड्रोन का उपयोग कर रहा है। अस्थाना ने एयो इंडिया 2021 प्रदर्शनी में औद्योगिक संस्था एफआईसीसीआई द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में कहा कि पश्चिमी मोर्चे पाकिस्तानी सीमा पर 2019 में 167 बार ड्रोन देखे गए थे, जबकि 2020 में इस मोर्चे पर 77 बार ड्रोन देखे गए हैं। उन्होंने कहा कि ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और नशीले पदार्थ गिराने की घटनाएं भी हुई हैं। ऐसा खासकर पंजाब और जम्मू सेक्टर के इलाके में होता पाया गया है। महानिदेशक ने कहा कि खुफिया सूचनाओं के अनुसार, पाकिस्तानी सेना को छोटे यूएवी की तलाश में है, जो हवा में कई घंटों तक रह सकते हैं। जिससे लगभग 150 किलोमीटर की दूरी से सीमा पर निगरानी किया जा सके। सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ प्रमुख ने यह भी कहा कि पड़ोसी देश चीन, रूस, सऊदी अरब, जर्मनी और इटली के ड्रोन का उपयोग कर रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान अपनी काउंटर ड्रोन क्षमता को बढ़ाने की कोशिश में है।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment