Home राजनीति तमिलनाडु में जेपी नड्डा का ऐलान एआईएडीएमके के साथ भाजपा का गठबंधन जारी रहेगा

तमिलनाडु में जेपी नड्डा का ऐलान एआईएडीएमके के साथ भाजपा का गठबंधन जारी रहेगा

by admin

चेन्नई । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम एआईएडीएमकेके साथ उनकी पार्टी का गठबंधन जारी रहेगा। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां साथ मिलकर यह चुनाव लड़ेंगी। भाजपा अध्यक्ष यहां एक दिन के दौरे पर आए थे। उन्होंने दिन में पार्टी की कोर कमेटी की एक बैठक की अध्यक्षता भी की। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु की अपनी दो दिन यात्रा के तहत तमिलनाडु में हैं और इस दैरान शनिवार को मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में उन्होंने पूजा की। पूजा में उनके साथ पार्टी के नेता और समर्थक भी साथ थे। नड्डा शुक्रवार रात को मदुरै पहुंचे। मस्तनपट्टी में थमराई थाइडल में एक जनसभा में जाएंगे। तमिलनाडु में भाजपा, सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की सहयोगी पार्टी है। यह नड्डा की इस महीने की दूसरी राज्य यात्रा है। उन्होंने 14 जनवरी को तमिलनाडु का दौरा किया था। राज्य में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा की 234 सीटों के लिए चुनाव होने की संभावना है। नड्डा अपनी यात्रा के दौरान एक दिन के लिए पोल-बाउंड पुडुचेरी भी जाएंगे।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment