उधमपुर(ए)। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह मुठभेड़ रामनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव जोफर में हुई, जहां पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान जवानों का आतंकियों से सामना हो गया। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है। सेना और आतंकवादियों के बीच फिलहाल गोलीबारी जारी है।

उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी मोहम्मद भट ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उधमपुर जिले के रामनगर के मार्टा गांव (संभवतः जोफर या आसपास का क्षेत्र) में सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों को देखा गया, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गई। डीआईजी भट ने बताया कि इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की संभावना है।
गौरतलब है कि हाल ही में कठुआ में हुई मुठभेड़ के दौरान भागे हुए आतंकवादियों की तलाश के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ये आतंकवादी पहले भी उधमपुर और कठुआ के गांवों में कई बार देखे जा चुके हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उधमपुर, कठुआ और पठानकोट में सुरक्षा बलों ने कड़ी निगरानी रखी हुई है।