Home देश-दुनिया बीजेपी ने चार राज्यों के चुनाव प्रभारियों का किया एलान, भूपेंद्र यादव को मिली मध्यप्रदेश की कमान

बीजेपी ने चार राज्यों के चुनाव प्रभारियों का किया एलान, भूपेंद्र यादव को मिली मध्यप्रदेश की कमान

by admin

नईदिल्ली (ए)।   इस साल के अंत में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा ने इन चुनावों के लिए करम कस ली है। शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष ने चार राज्यों के प्रभारियों का एलान किया है।

जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र यादव को मध्यप्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रकाश जावड़ेकर तेलंगाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रह्लाद जोशी को राजस्थान की कमान सौंपी गई है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

सह प्रभारियों की लिस्ट

छत्तीसगढ़- मनसुख मंडाविया
राजस्थान- नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई
तेलंगाना- सुनील बंसल
मध्यप्रदेश- अश्विनी वैष्णव

इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल दिसंबर और अगले साल जनवरी में खत्म हो जाएगा। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन जनवरी और छह जनवरी, 2024 को समाप्त हो जाएगा।

Share with your Friends

Related Posts