Home राजनीति अयोध्या की मस्जिद में नमाज पढ़ना हराम: ओवैसी

अयोध्या की मस्जिद में नमाज पढ़ना हराम: ओवैसी

by admin

मथूरा । एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को लेकर कहा है कि 5 एकड़ में बनने वाली इस मस्जिद में नमाज पढ़ना हराम है। उन्होंने यह भी कहा है कि मस्जिद के लिए चंदा देना भी गलत है और इस मस्जिद को बनाने वालों को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए। ओवैसी ने कहा, ‘जो लोग बाबरी मस्जिद की जगह पर पांच एकड़ जमीन लेकर मस्जिद बना रहे हैं.हकीकत में वो मस्जिद नहीं बल्कि ‘मस्जिद-ए-ज़ीरार है..ऐ ज़ालिमों चुल्लू भर पानी में डूब मरो मैंने हर तरह के उलेमाओं से पूछा..तो सबने कहा कि उस मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जा सकती..उसमें नमाज पढ़ना हराम है उसमें पैसा देना गलत है। ओवैसी के इस बयान पर अब तेलंगाना में बीजेपी के नेता एनवी सुभाष ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का अयोध्या में बन रही मस्जिद को लेकर दिया बयान वाकई निंदनीय है। मैं मिस्टर ओवैसी से कहूंगा कि वह संविधान पढ़ें क्योंकि भारत के संविधान के मुताबिक, कोई भी कहीं भी पूजा-अर्चना कर सकता है या नमाज पढ़ सकता है।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment