Home खेल महिला क्रिकेट सत्र शुरु करने को बीसीसीआई ने अनुमति दी

महिला क्रिकेट सत्र शुरु करने को बीसीसीआई ने अनुमति दी

by admin

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद ने मार्च में महिला क्रिकेट सत्र को शुरू करने की अनुमति दे दी है। महिलाओं के सत्र की शुरूआत संभवत: मार्च से सीनियर क्रिकेट के साथ होगी। बीसीसीआई ने राष्ट्रीय महिला टीम के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल करने के लिये श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से बात की है क्योंकि पिछले साल मार्च में टी20 विश्व कप के बाद से खिलाड़ियों ने क्रिकेट नहीं खेला है। यह घरेलू श्रृंखला होगी और इसके फरवरी में खेले जाने की उम्मीद है।
वहीं भारत का घरेलू सत्र कोविड-19 महामारी के कारण शुरू नहीं हो सका पर इस माह के बाद इस माह के शुरू में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी से इसकी शुरूआत हुई। यह टूर्नामेंट बायो-बबल (जैव सुरक्षा घेरे) में हो रहा है। बीससीआई की बैठक में रणजी ट्रॉफी पर फैसला होने की उम्मीद थी पर सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं बन सकी हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट को आयोजित करने के पक्ष में थे।बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अध्यक्ष रणजी ट्राफी कराने के पक्ष में थे लेकिन कुछ अन्य ऐसा नहीं चाहते थे बल्कि वे विजय हजारे ट्राफी (50 ओवर) के आयोजन के पक्ष में थे।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment