Home खेल द्रविड़ की तरह उभरती हुई प्रतिभाओं को निखारें पूर्व पाक क्रिकेटर : अफरीदी

द्रविड़ की तरह उभरती हुई प्रतिभाओं को निखारें पूर्व पाक क्रिकेटर : अफरीदी

by admin

कराची । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों से कहा है कि वह दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ की राह पर चलें और जिस प्रकार द्रविड़ भारत में यूवा प्रतिभाओं को निखार रहें हैं वैसा ही करें। द्रविड़ साल 2016 से 2019 तक भारत की अंडर-19 और भारत ए टीमों के कोच रहे और इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख हैं। एक कार्यक्रम में अफरीदी ने कहा कि द्रविड़ ने अंडर-19 स्तर पर युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ काफी मेहनत की है। अफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें बेहतरीन प्रतिभाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए जो भी युवा आ रहे हैं, उन्हें हमारे पूर्व महान खिलाड़ियों द्वारा सही तरह से निखारने की जरूरत है। ये इन युवा खिलाड़ियों के साथ काफी कुछ कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि महान खिलाड़ी जैसे इंजमाम-उल-हक, यूनिस खान और मोहम्मद युसूफ पाकिस्तान की युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने में काफी कुछ कर सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के मिसबाह-उल-हक और वकार यूनिस की कोचिंग में खेलने से इंकार को लेकर अफरीदी ने कहा कि यह हमारे यहां की पुरानी समस्या है। इसके लिए पाक बोर्ड को इन खिलाड़ियों से बात करनी चाहिये।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment