Home देश-दुनिया गृह मंत्री अमित शाह ने बताई 2025 और 2026 के लिए भाजपा की योजना, बताया- किस मॉडल पर जीतेंगे बिहार

गृह मंत्री अमित शाह ने बताई 2025 और 2026 के लिए भाजपा की योजना, बताया- किस मॉडल पर जीतेंगे बिहार

by admin

पटना(ए)। समाज के अंतिम पायदान पर रहे लोगों को लालू शासन की विभीषिका याद दिलाएं, ताकि लोगों के बीच एक बार फिर से जंगलराज की याद ताजा हो जाए। यह एनडीए गठबंधन के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में काफी फायदेमंद साबित होगा। यह निर्देश शनिवार की देर शाम दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने बिहार चुनाव 2025 के साथ कर्नाटक चुनाव 2026 के लिए भी भाजपा की तैयारियों पर बात की। रविवार को गोपालगंज जाने से पहले उन्होंने शनिवार शाम पटना पहुंचने के बाद उन्होंने पहले बिहार भाजपा के पदाधिकारियों के साथ डेढ़ घंटे बात की और फिर कोर कमिटी से अलग बात की। गोपालगंज से लौटकर वह मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं से बिहार चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी पर बात करेंगे।

दो दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री पहुंचे हैं बिहार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की देर शाम दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे। शनिवार को उन्होंने पार्टी कार्यालय में भाजपा के सांसदों, विधायकों, एमएलसी सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं रविवार की सुबह वह पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर सहकारिता आंदोलन से जुड़े करीब सात हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह सैकड़ों योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। बापू सभागार में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद केंद्रीय गृह मंत्री गोपालगंज जाएंगे। गोपालगंज से लौटने के बाद वह मुख्यमंत्री आवास में एनडीए के घटक दल के नेताओं के साथ बैठक कर बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे

2026 में कर्नाटक में बनेगी एनडीए सरकार
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शाह ने इस बैठक के दौरान बिहार सहित अगले साल कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की हिंदू-विरोधी और भ्रष्टाचारी सरकार से अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान वहां के नागरिकों को मुक्ति मिल जाएगी। बैठक के दौरान शाह ने कहा कि कांग्रेस की नब्ज उनके हाथों में है। कर्नाटक में हिंदुओं का विरोध किया जा रहा है, साथ ही वहां भ्रष्टाचार भी चरम पर है।

परिसीमन में दक्षिण भारत को नहीं होगा नुकसान
लोकसभा क्षेत्रों के पुनः परिसीमन को लेकर विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम पर भी बैठक के दौरान अमित शाह ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्रों के परिसीमन के दौरान दक्षिण भारत के राज्यों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।

Share with your Friends

Related Posts