Home देश-दुनिया मल्लिकार्जुन खरगे बोले- मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से लोग परेशान, महंगाई ने तोड़ी कमर

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से लोग परेशान, महंगाई ने तोड़ी कमर

by admin

नईदिल्ली(ए)। कांग्रेस डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। पहले प्रियंका गांधी वाड्रा और फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को मोदी सरकार को रुपये की घटती कीमत को लेकर घेरा है। रुपये में जारी गिरावट पर तंज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि लोग चाहते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों से बचाया जाए। लगातार बढ़ रही महंगाई से लोग परेशान हैं। उनका जीवन बहुत कठिन हो रहा है। कमरतोड़ महंगाई ने जीवन को बेहाल कर दिया है। खरगे ने एक्स पर लिखा, मोदी सरकार लगातार कमजोर हो रही है। केंद्र रुपये की भारी गिरावट को रोकने में असमर्थ साबित हो रहा है। डॉलर की कीमत 86.50 रुपये को पार करती दिख रही है। लोग सरकार की अक्षमता का खामियाजा भुगत रहे हैं। अमेरिका की मुद्रा लगातार मजबूत हो रही है और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण सोमवार आधी रात से रुपया दो साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

निवेशकों को 24.69 लाख करोड़ का नुकसान
खरगे ने कहा कि विदेशी पैसे की लगातार निकासी और रुपये के अवमूल्यन के कारण चार दिनों में निवेशकों ने 24.69 लाख करोड़ गंवा दिए। उस पर कच्चे तेल के आयात पर लागत लगातार बढ़ रही है। जिसका असर उत्पादन और बिक्री की कीमतों पर पड़ रहा है। जिसके चलते मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग की तो कमर ही टूट गई है।

Share with your Friends

Related Posts