Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में होगी भर्ती, वित्त विभाग ने दी 33 रिक्त पदों की मंजूरी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में होगी भर्ती, वित्त विभाग ने दी 33 रिक्त पदों की मंजूरी

by admin

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर खाद्य और औषधि प्रशासन के अधीन परीक्षण प्रयोगशालाओं में 33 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वित्त विभाग ने इन पदों के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। इनमें औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के लिए 16 और खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के लिए 17 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

खाद्य एवं औषधि सुरक्षा से जुड़े कार्यों में प्रभावी निगरानी और परीक्षण के लिए सक्षम कर्मचारियों की आवश्यकता को देखते हुए वित्त विभाग ने भर्ती के लिए स्वीकृति दी है। इन रिक्त पदों को भरने से प्रयोगशाला के काम-काज में तेजी आएगी। वहीं नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री और औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेंगी।

Share with your Friends

Related Posts