Home देश-दुनिया ‘ब्रैड पिट’ ने की विदेशी महिला से सात करोड़ की ठगी, इंस्टाग्राम पर बात करते-करते खाली कर दिया बैंक अकाउंट

‘ब्रैड पिट’ ने की विदेशी महिला से सात करोड़ की ठगी, इंस्टाग्राम पर बात करते-करते खाली कर दिया बैंक अकाउंट

by admin

नईदिल्ली(ए)। हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ब्रैड पिट की तस्वीरों और नाम का इस्तेमाल करके साइबर अपराधी ने एक फ्रांसीसी महिला एन्ने से आठ लाख यूरो (7.12 करोड़ रुपये) ठग लिए। इंस्टाग्राम के जरिये पहले मीठी-मीठी बातों से उसने एन्ने को भरोसे में लिया।
ठग ने अस्पताल में भर्ती होने की कही बात

खुद को अस्पताल में भर्ती बताते हुए उसने बताया कि एंजेलिना जॉली से तलाक के मामले के कारण अपना बैंक खाता नहीं चला पा रहा है और इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। एन्ने (53) ने एक न्यूज चैनल टीएफ1 को इसकी जानकारी दी।

एन्ने के अनुसार, उसे ब्रैड पिट की मां जेन एट्टा पिट के नाम से बने एक इंस्टाग्राम अकाउंट से मैसेज मिला। अगले दिन उसके पास स्वयं को ब्रैड पिट बताने वाले एक अकाउंट से मैसेज मिला और दोनों में बातचीत शुरू हो गई। जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

एक करोड़पति की पत्नी एन्ने का पारिवारिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा था और ‘पिट’ से उसे खूबसूरत कविताएं और प्रेम संदेश मिलने लगे। उसे ‘पिट’ के साथ दूरी भरे प्रेम संबंधों का यकीन हो गया।

 

एन्ने ने बताया, ”ऐसे बहुत ही कम आदमी होते हैं, जो ऐसी बातें लिखें। मुझे वह आदमी पसंद था क्योंकि वह महिलाओं से कैसे बात की जाती है, यह जानता था।”हालांकि, ‘पिट’ कभी कॉल नहीं उठाता, लेकिन एआइ से बने वीडियो और तस्वीरें भेजता था, ताकि प्यार जाहिर कर सके।

बाद में उसे महंगे उपहार भेजने की बात कहते हुए आठ लाख रुपये ले लिए, हालांकि एन्ने को कुछ मिला नहीं। एन्ने के तलाक के बाद उसे मुआवजे के रूप में 7.75 लाख यूरो (6.89 करोड़ रुपये) मिले। इसके बाद पिट ने उसे और ज्यादा वीडियो और तस्वीरें भेजनी शुरू कर दीं और बताया कि उसकी किडनी का ऑपरेशन होना है और इसलिए वह अस्पताल में भर्ती है।

 

सितंबर में सामने आया था फर्जीवाड़ा

2024 में यह फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब एन्ने ने एक ज्वेलरी डिजाइनर के साथ ब्रैड पिट के संबंधों की रिपोर्ट देखीं। इसके बाद एन्ने गंभीर तनाव में चली गई और अस्पताल में भर्ती कराई गई। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में इसी तरह का एक फर्जीवाड़ा सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति ने ब्रैड पिट बनकर दो महिलाओं से 3.25 लाख यूरो (2.89 करोड़ रुपये) ठग लिए।

Share with your Friends

Related Posts