Home खेल जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द… कमिंस से छीना खिताब, भारतीय पेसर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दी खुशखबरी

जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द… कमिंस से छीना खिताब, भारतीय पेसर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दी खुशखबरी

by admin

नईदिल्ली(ए)। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कंगारुओं से अकेले लोहा लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने भारतीय फैंस को खुश होने का एक और कारण दे दिया है. आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को दिसंबर 2024 का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर चुना है.बुमराह ने पैट कमिंस और डेन पेटरसन को पछाड़कर दिसंबर के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का रुतबा हासिल किया. बुमराह ने यह अवॉर्ड दूसरी बार जीता है.

आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द दिसंबर चुनने की जानकारी 14 जनवरी, मंगलवार को दी. बुमराह ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले और 22 विकेट झटके. इस दौरान उनका औसत 14.22 रहा. इस प्रदर्शन के बाद दिग्गजों में यह बहस देखी गई कि क्या जसप्रीत बुमराह ऑल टाइम ग्रेट फास्ट बॉलर्स में शामिल किए जाते हैं. सुनील गावस्कर से लेकर रिकी पोंटिंग तक ज्यादातर दिग्गजों का मानना है कि बुमराह इस दौर के सबसे बेहतरीन पेसर हैं. कमिंस ने दिसंबर में 17 विकेट झटके. उन्होंने मेलबर्न में 49 और 41 रन की बेहरतीन पारियां भी खेली थीं.

यह जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन ही था, जिसकी बदौलत भारत ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ करा सका. बुमराह ने इस मैच में पहली पारी में 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 3 विकेट झटके. बुमराह के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरान बेहद खास रहा. उन्होंने पांच मैच की 9 पारियों में बॉलिंग कर 32 विकेट झटके. वे चोट के कारण सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे.

Share with your Friends

Related Posts