नई दिल्ली(ए)। घने कोहरे के कारण आज यानी शुक्रवार, 3 दिसंबर को दिल्ली से आने-जाने वाली 500 से अधिक उड़ानें और 24 ट्रेनें लेट चलीं। Flightradar24 के अनुसार, शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे पर लगभग 145 आगमन फ्लाइट लेट हुई। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, दिल्ली से लगभग 394 उड़ान भरने वाली फ्लाइटें भी लेट हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सटे पालम हवाई अड्डे पर “बहुत घना” कोहरा छाया रहा। IMD ने कहा, “पालम हवाई अड्डे पर सुबह आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक सबसे कम दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई, जो उसके बाद सुधरकर सुबह दस बजे 50 मीटर हो गई। आज पूर्वाह्न में क्षेत्र में मुख्य रूप से मध्यम कोहरा छाया रहा और हवा की गति चार किलोमीटर प्रति घंटे से कम रही।
विजिबिलिटी हुई बेहद कम
GMR समूह के नेतृत्व वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) जो दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन और प्रबंधन करती है, ने शुक्रवार को लगभग 11 बजे X पर कहा: “दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता की प्रक्रिया अभी भी जारी है। हालांकि, उड़ान संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।”
दिल्ली एयरपोर्ट की ये हैं सबसे बड़ी एयरलाइंस
DIAL ने कोहरे के कारण देरी से चलने वाली या रद्द की गई उड़ानों की संख्या के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की। एविएशन एनालिटिक्स फर्म सिरियम के अनुसार, इंडिगो (Indigo) दिल्ली एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी एयरलाइन ऑपरेटर है, जिसकी रोजाना करीब 500 उड़ानें हैं। एयर इंडिया (Air India) दिल्ली एयरपोर्ट पर दूसरी सबसे बड़ी ऑपरेटर है, जिसकी रोजाना करीब 435 उड़ानें हैं। स्पाइसजेट (SpiceJet) दिल्ली एयरपोर्ट से रोजाना करीब 72 उड़ानें संचालित करती है।
Indigo और SpiceJet ने यात्रियों को दिया संदेश
Indigo ने शुक्रवार सुबह एक्स पर कहा कि दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। हम आपको सलाह देते हैं कि अपनी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें। इसके अलावा, कृपया हवाई अड्डे पर यात्रा करते समय अतिरिक्त समय दें, क्योंकि विजिबिलिटी कम होने से वाहन की आवाजाही प्रभावित हो सकती है।
SpiceJet ने शुक्रवार सुबह एक्स पर कहा, ‘दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब दृश्यता के कारण सभी प्रस्थान और आगमन तथा उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखें।’
बिहार क्रांति, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनें हुईं लेट
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे के चलते दिल्ली से रवाना होने वाली 24 ट्रेनें कथित तौर पर देरी से चल रही हैं। इनमें से ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, जीरो विजिबिलिटी के कारण लगभग चार घंटे देरी से चल रही हैं। इसी प्रकार गोरख एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, बिहार क्रांति एक्सप्रेस आदि ट्रेनें भी खराब मौसम के कारण काफी विलंब से चल रही हैं। भारतीय रेलवे (Indian Railway) घने कोहरे के दौरान भी विजिबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनों में फॉग-सेफ डिवाइस लगा रहा है, जो GPS-आधारित नेविगेशन उपकरण हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने DGCA और BCAS के साथ की थी मीटिंग
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापु ने प्रमुख एयरलाइनों, DIAL, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कई निर्देश दिए। दिल्ली में कोहरे/धुंध की शुरुआती शुरुआत के बीच विमानन पारिस्थितिकी तंत्र की तैयारी का आकलन करने के लिए 20 नवंबर 2024 को बैठक बुलाई गई थी।