भोपाल(ए)। राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने स्पा सेंटरों पर दबिश देकर जिस्मफरोशी का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान गोरख धंधे में लिप्त 35 से अधिक युवक-युवतियां पकड़ाई. शहर के नामी जगह पर यह जिस्मफरोशी का गोरख धंधा चल रहा था।
बता दें कि शनिवार को क्राइम ब्रांच की एक दर्जन से अधिक टीम ने एक दर्जन जगहों पर छापा मारा. वहीं अब स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. यह कहना उचित होगा कि यह कार्रवाई शहर में बढ़ती अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
कमला नगर थाना क्षेत्र के वेलनेस स्पा से 6 युवतियां और 6 युवक पकड़े गए. वहीं बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से 22 युवतियां और 18 युवक जबकि एमपी नगर स्थित मिकाशो स्पा सेंटर से 3 युवतियां और 5 युवक तथा नक्षत्र स्पा से 4 युवक और 4 युवतियां पकड़ी गईं. इस दौरान स्पा सेंटरों से शराब की बोतलें, शक्ति वर्धक टेबलेट, कंडोम सहित संबंध बनाने में प्रयोग की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.