Home देश-दुनिया साइबर ठगों का तांडव, महिला पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों से ठग लिए 67 लाख रुपए

साइबर ठगों का तांडव, महिला पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों से ठग लिए 67 लाख रुपए

by admin

वाराणसी (ए)। वाराणसी (Varanasi) में साइबर ठगों (Cyber Crime) ने एक सुनियोजित तरीके से तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है। इनमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। ठगों ने इन लोगों से विभिन्न तरीकों से 67 लाख रुपये की ठगी की है। पीड़ितों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है मामला
आधार कार्ड (Aadhar Card) का फर्जी इस्तेमाल: सुंदरपुर के रुद्रा टावर निवासी गुलाब लाल श्रीवास्तव को वाट्सएप पर कॉल कर बताया गया कि उनके आधार कार्ड का फर्जी इस्तेमाल करके अवैध गतिविधियां की जा रही हैं। उन्हें सीबीआई का डर दिखाकर 57 लाख रुपये ठग लिए गए।

पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) का झांसा: सारनाथ के ग्राम कल्यानपुर निवासी अरविंद सिंह को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 7 लाख 3 हजार 714 रुपये ठग लिए गए। ठगों ने टेलीग्राम के जरिए उनका बैंक खाता खुलवाया और फिर धोखे से रुपये निकाल लिए।

पेंशन के नाम पर ठगी: वाराणसी पुलिस लाइन (Police Line) में रह रही गीता सिंह को फोन कर बताया गया कि उनकी पेंशन (Pension) बन गई है। एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया और इस तरह उनसे 10 लाख रुपए ठग लिए गए।

तीनों पीड़ितों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस पीड़ितों से विस्तृत जानकारी जुटा रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

क्या करें
* अज्ञात नंबरों से आने वाले कॉल और मैसेज से सावधान रहें।
* किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले अच्छी तरह से सोचें।
* अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक खाते की डिटेल, ओटीपी आदि किसी के साथ साझा न करें।
* अगर आपको किसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार बनाया जाता है तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।

Share with your Friends

Related Posts