Home देश-दुनिया दिवाली से पहले सरकार का बड़ा फैसला, पटाखों पर लगाया बैन, फैसला 2025 तक लागू रहेगा

दिवाली से पहले सरकार का बड़ा फैसला, पटाखों पर लगाया बैन, फैसला 2025 तक लागू रहेगा

by admin

नई दिल्ली (ए)। दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में पटाखों पर फिर से बैन लगा दिया है। यह फैसला खासकर सर्दियों में बढ़ते वायु प्रदूषण और लोगों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए लिया गया है। इस प्रतिबंध के तहत, दिल्लीवाले इस बार भी दीवाली पर पटाखे नहीं जला सकेंगे।

फैसला 2025 तक लागू रहेगा

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को बताया कि पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।

कड़ी निगरानी और कार्य योजना
गोपाल राय ने कहा कि इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक कार्य योजना तैयार की जाएगी।

Share with your Friends

Related Posts