नई दिल्ली (ए)। देश की रक्षा क्षमता को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। रक्षा मंत्रालय और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने सुखोई-30 विमानों के लिए 240 AL-31 FP एयरो इंजन की खरीद के लिए 26,000 करोड़ रुपये की डील पर हस्ताक्षर किए हैं। यह करार सोमवार को रक्षा मंत्रालय और HAL के सीनियर अधिकारियों के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें डिफेंस सेक्रेटरी गिरिधर अरमाने और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी भी मौजूद थे।
इस करार के अनुसार, HAL प्रत्येक वर्ष 30 एयरो इंजन की आपूर्ति करेगा, और सभी 240 इंजनों की सप्लाई अगले 8 वर्षों में पूरी की जाएगी। इन इंजनों का निर्माण HAL के कोरापुट डिवीजन में किया जाएगा। रिपोर्टों के मुताबिक, इन एयरो इंजनों में 54 प्रतिशत से अधिक सामग्री स्वदेशी होगी, जो एयरो-इंजन के प्रमुख घटकों के स्वदेशीकरण के कारण संभव हो पाया है।
सुखोई-30 मार्क 1 भारतीय वायुसेना के सबसे शक्तिशाली और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बेड़े में शामिल है। नए एयरो इंजन भारतीय वायुसेना के इस बेड़े की संचालन क्षमता को बनाए रखने में मदद करेंगे और इसके निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करेंगे। इस महत्वपूर्ण डील से देश की रक्षा तैयारियों को और भी मजबूती मिलेगी।