Home देश-दुनिया रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों को दी बड़ी सुविधा, इस रुट पर चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेने

रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों को दी बड़ी सुविधा, इस रुट पर चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेने

by admin

नईदिल्ली (ए)। रेल मंत्रालय ने भीड़ को कम करने तथा रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन साप्ताहिक स्पैशल रेलगाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05734/05733 अमृतसर-कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन (08 ट्रिप) 05734 अमृतसर से कटिहार के लिए  25 जुलाई से 15 अगस्त 2024 के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलेगी। यह साप्ताहिक स्पैशल रेलगाड़ी 05734 अमृतसर से सुबह 04:25 बजे प्रस्थाकन करके अगले दिन दोपहर 03.00 बजे कटिहार पहुँचेगी।

वापसी दिशा में 05733 कटिहार से अमृतसर के लिए  27 जुलाई 17 अगस्त 2024  के बीच प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह साप्ताहिक स्पैपशल रेलगाड़ी 05733 कटिहार से सुबह 11:40 बजे प्रस्थापन करके एक दिन बाद रात्रि 12.10 बजे अमृतसर  पहुँचेगी।

मार्ग में यह स्पे0शल रेलगाड़ी ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, साहनेवाल, अम्बाहला छावनी, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, मेरठ सिटी, हापुर, खुर्जा, अलीगढ, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, छपरा ग्रामीण, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगरिया, मानसी, थाना बिहपुर तथा नौगछिया स्टेाशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Share with your Friends

Related Posts