नईदिल्ली (ए)। टीवी शो ‘अनुपमा’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रूपाली गांगुली अब राजनीति के मैदान में भी कदम रख चुकी हैं. बुधवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थामा. विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की उपस्थिति में रूपाली गांगुली औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुईं
अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने कहा ”जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए…मुझे आपके आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत है ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं …”
इससे पहले, रूपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात का एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “मैं उस दिन को कभी नहीं भूल पाऊंगी और हमेशा उत्साहित रहूंगी!” यह वह दिन था जब मेरा सपना सच हुआ… हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी @narendramodi से मिलने का. यह वास्तव में एक फैन गर्ल मोमेंट था! 14 सालों में, शायद मेरे पास उनके साथ इतने बड़े मंच पर इतना समय बिताने और साझा करने का मौका मिला है, जिन्होंने उल्लेखनीय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए जो बनाया है, वह न केवल भविष्य में सबसे प्रतिष्ठित होगा, बल्कि एक ऐसा पुरस्कार भी होगा जो इसका समर्थन करता है.” उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “मोदीजी का डिजिटली ग्लोबल इंडिया का विजन.”
रूपाली गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत ‘सु kanya’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘संजीवनी’ जैसे शोज में काम किया, जिसके लिए उन्हें इंडियन टेली अवार्ड्स में बेस्ट नेगेटिव रोल के लिए नामांकन भी मिला. इसके बाद रूपाली ‘भाभी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘बिग बॉस 1’ और ‘अदालत’ जैसे कई शोज में नजर आईं. लेकिन उन्हें असली पहचान ‘अनुपमा’ से मिली. इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया और उन्हें वो पहचान दिलाई जिसकी उन्हें तलाश थी. ‘अनुपमा’ के बाद ही रूपाली गांगुली का नाम टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हुआ. यह शो साल 2020 से लगातार टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है और रूपाली को इसके लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका है.