Home छत्तीसगढ़ ईव्हीएम कमिश्निंग प्रारंभ हुई, मतदान दल प्रशिक्षण एवं कमीश्निंग कार्य का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

ईव्हीएम कमिश्निंग प्रारंभ हुई, मतदान दल प्रशिक्षण एवं कमीश्निंग कार्य का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

by admin

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग के लिए मतदान के लिए तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग में विधानसभा दुर्ग ग्रामीण 63 क्रमांक में आज ईव्हीएम मशीन का कमिश्निंग कार्य प्रारंभ हुआ।

यह कार्य ईसीआईएल इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से किया जा रहा है। इस दौरान प्रेक्षक श्रीकेश लथकर द्वारा बीआईटी कॉलेज दुर्ग में चल रहे मतदान दल प्रशिक्षण व डाक मत पत्र के द्वारा मतदान कार्यों का निरीक्षण किया गया। प्रेक्षक श्री लथकर ने निरीक्षण के दौरान मतदान संबंधी आवश्यक जानकारियां दी।

 

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, सीईओ जिला पंचायत अश्विनी देवांगन, आयुक्त नगर निगम भिलाई-3 चरोदा दशरथ राजपूत के साथ-साथ अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।

सामग्री वितरण के संपूर्ण प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त: लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत दुर्ग जिले में सामग्री वितरण हेतु तीन स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। तीन स्थलों शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मानस भवन एवं शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साईंस कॉलेज दुर्ग) पर सामग्री वितरण के संपूर्ण प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

विधानसभा क्षेत्र 63-दुर्ग ग्रामीण एवं 67-अहिवारा के लिए नोडल अधिकारी नगर पालिक निगम रिसाली आयुक्त मोनिका वर्मा को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 62-पाटन, 64-दुर्ग शहर, 68-साजा(आंशिक), 69-बेमेतरा(आंशिक) के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग आयुक्त लोकेश चंद्राकर, विधानसभा क्षेत्र 65-भिलाई नगर, 66-वैशाली नगर के लिए नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त श्री देवेश धु्रव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।

Share with your Friends

Related Posts