Home देश-दुनिया शादी के मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंचा नवविवाहित जोड़ा, मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कही ये बात

शादी के मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंचा नवविवाहित जोड़ा, मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कही ये बात

by admin

नई दिल्ली(ए)।  Lok Sabha Chunav 2024 First Phase Voting : 2024 लोकसभा चुनाव के पहले फेज में आज वोटिंग का दिन है। इसी के साथ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान होगा। देश के कुल 97 करोड़ वोटरों में से 16 करोड़ 63 लाख मतदाता वोट डालकर अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।

Lok Sabha Chunav 2024 First Phase Voting : पहले चारण के लिए हो रहे मतदान में आज फिर से कुछ ऐसे नजारे देखने के लिए मिले जिस देखकर हर कोई हैरान है और कई लोग मतदाताओं की जागरूकता की प्रशंसा कर रहे हैं। लोग शादी के मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और मतदान कर करे हैं। कहीं दुल्हन अकेले मतदान केंद्र पहुंच रही है, तो कहीं नवविवाहित जोड़ा अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंच रहा हैं। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से एक नवविवाहित जोड़े का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नवविवाहित जोड़ा शादी के तुरंत बाद सीधा मतदान केंद्र पहुंचा और मतदान किया। इतना ही नहीं मतदान करने के बाद नवविवाहित जोड़े ने लोगों से भी अपने मताधिकारी का प्रयोग करने की अपील की है।

Share with your Friends

Related Posts