Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर में 28.12 प्रतिशत मतदान, सबसे अधिक चित्रकोट तो सबसे कम कोंटा में वोटिंग

छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर में 28.12 प्रतिशत मतदान, सबसे अधिक चित्रकोट तो सबसे कम कोंटा में वोटिंग

by admin

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्‍तर सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यहां नक्‍सल प्रभावित कुछ मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी, जबकि बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान शाम पांच बजे समाप्‍त होगा। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप, कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा समेत 11 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इनमें तीन मान्यता प्राप्त दल, छह रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी और दो निर्दलीय शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस बार सीधी टक्‍कर भाजपा और कांग्रेस के उम्‍मीदवारों की बीच होगी। पिछले लोकसभा चुनाव में बस्‍तर सीट पर कांग्रेस के दीपक वोटिंग के बाद प्रत्‍याशि‍यों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा, जिसके बाद चार जून को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा।बैज ने जीती थी।

छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर वोटरों में जबरदस्‍त उत्‍साह है। इसका अंदाजा बस बात से लगाया जा सकता है कि अपने वोट का मूल्‍य समझते हुए एक मतदाता मतदान के लिए कनाडा से बस्‍तर पहुंचा। इतना ही नहीं मतदाता ने मतदान के बाद पोलिंग बूथ पर बस्‍तरिया अंदाज में फोटो खिचाई।

Related Posts