106
- होली त्योहार के दौरान यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 26 फिक्स पाइंट बनाकर लगातार 48 घंटे वाहनो की चेकिंग की गई
- शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल-31 वाहनो को जप्त किया गया।
- सभी 26 पाइंट पर ब्रिथएनेलाईजर मशीन से वाहन चालको की चेकिंग की गई
भिलाई। होली त्योहार को देखते हुए जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा यातायात पुलिस को दिये गये सख्त निर्देश पर एवं सतीष ठाकुर, सतांनद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में निरीक्षक स्तर की टीम गठित कर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा होली त्योहार को शांति पूर्ण बनाने एवं किसी प्रकार की अप्रिया सड़क दुर्घटना घटित न हो इसको ध्यान में रखते हुए दिनांक 23.03.2024 से लगातार कुल-26 स्थानो पर चेकिंग वाहन चेकिंग पाइंट निर्धारित कर वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक किया गया चेकिंग के दौरान कुल-31 वाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाते पाये गये जिसे जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय पेश किया जावेगा।