नई दिल्ली (ए)। BJP Candidates Seventh List: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार (27 मार्च, 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी की. इस सूची के जरिए बीजेपी ने दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. सातवीं लिस्ट में बीजेपी ने महाराष्ट्र के अमरावती से नवनीत राणा को टिकट दिया, जबकि दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट से गोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया.
https://www.facebook.com/share/p/5MKk247z9jybbnu3/?mibextid=xfxF2i
कल आई थी बीजेपी की छठी लिस्ट, इन्हें मिले थे टिकट
बीजेपी ने इससे पहले 26 मार्च, 2024 को छठी सूची जारी की थी, जिसके तीन लोगों को टिकट दिए गए थे. लिस्ट में राजस्थान से दो और मणिपुर से एक लोकसभा उम्मीदवार के नाम थे. बीजेपी ने राजस्थान के करौली-धौलपुर से मौजूदा सांसद मनोज राजोरिया का टिकट काटकर इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया, जबकि दौसा से भी मीना जसकौर का टिकट काटकर कन्हैया लाल मीणा को उम्मीदवार घोषित किया. वहीं, मणिपुर के इनर मणिपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह का टिकट काटकर थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को मौका दिया है.
https://www.facebook.com/share/p/5MKk247z9jybbnu3/?mibextid=xfxF2i