रायपुर। छत्तीसगढ़ को चार नए आईएएस मिले है, राज्य शासन द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के 4 अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी।
छत्तीसगढ़ को मिले चार नए IAS अधिकारी, इन जिलों में बनाए गए सहायक कलेक्टर, देखें आदेश @DPRChhattisgarh @vishnudsai @ChhattisgarhCMO #CGNews pic.twitter.com/bqYJW4tMRS
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) March 13, 2024
प्रशासनिक कामों को करीब से जानने और प्रशिक्षण लेने के लिए 2023 बैच के परिवीक्षाधीन चार अफसरों को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। अनुपमा आनंद को रायपुर, एम भार्गव को दुर्ग, तन्मय खन्ना को बिलासपुर और दुर्गा प्रसाद अधिकारी को जांजगीर चांपा भेजा गया है। ये सभी सहायक कलेक्टर के पद पर जिलों में पदस्थ होंगे।
छत्तीसगढ़ को मिले चार नए IAS अधिकारी, इन जिलों में बनाए गए सहायक कलेक्टर, देखें आदेश @DPRChhattisgarh @vishnudsai @ChhattisgarhCMO #CGNews pic.twitter.com/bqYJW4tMRS
— UJJWAL PRABHAT (@UJJWALPRABHAT12) March 13, 2024