Home देश-दुनिया बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी, गडकरी से खट्टर तक इन दिग्गजों को मिला टिकट

बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी, गडकरी से खट्टर तक इन दिग्गजों को मिला टिकट

by admin

नई दिल्‍ली(ए)। BJP Candidates 2nd List 2024 Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने बुधवार (13 मार्च) को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. बीजेपी ने दिल्ली की बची हुई दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है. वहीं, दादर नगर हवेली से कलाबेन देलकर को टिकट मिला है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, धारवाड़ से प्रहलाद जोशी, नागपुर से नितिन गडकरी, करनाल से मनोहर लाल खट्टर को प्रत्याशी बनाया गया है. बीजेपी ने सिरसा से अशोक तंवर को उम्मीदवार बनाया है.

पहली सूची में प्रधानमंत्री मोदी (वाराणसी), शाह (गांधीनगर) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ) के नाम भी शामिल थे.

 

इस सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल थे जबकि तीन मंत्रियों के टिकट काट दिए गए थे. पार्टी की पहली सूची में 28 महिलाएं और 47 युवा शामिल थे, जबकि 27 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से, 18 अनुसूचित जनजाति से और 57 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं.

सूची में उत्तर प्रदेश की 51 सीट, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीट, केरल और तेलंगाना की 12-12 सीट, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम की 11-11 सीट और दिल्ली की पांच सीट सहित कुछ अन्य प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.

बता दें कि पार्टी ने दूसरी सूची को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार (11 मार्च) को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.

Share with your Friends

Related Posts