Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विकास के नाम पर केवल मुँगेरीलाल के हसीन सपने दिखाएं है, जनता अब कमल खिलाने तैयार : ललित चंद्राकार

कांग्रेस ने विकास के नाम पर केवल मुँगेरीलाल के हसीन सपने दिखाएं है, जनता अब कमल खिलाने तैयार : ललित चंद्राकार

by admin

कांग्रेस ने विकास के नाम पर केवल मुँगेरीलाल के हसीन सपने दिखाएं है, जनता अब कमल खिलाने तैयार : ललित चंद्राकार

दुर्ग ।दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र 63 के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने अंजोरा ख के आबादी पारा निकुम ,आमटी गांव मे घर घर जाकर मतदाताओं से आशिर्वाद लेकर 17नवंबर को कमल फूल मे बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को जीताने की अपील की।उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि वे सेवक बनकर जनता की समस्याओं का निराकरण करने हमेशा साथ खड़े रहेंगे ।उन्होंने कहा कि गत 30 वर्ष से आपके बीच मे जुड़ा हुआ हूं।किसी न किसी माध्यम से मेरा आपके बीच आने का मौका मिलता रहा है ।दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र मेरा कर्म भूमि रहा है गावों की समस्याओं से भलीभाती परिचित हूं। इस विधान सभा में पार्टी ने भाजपा से प्रत्याशी बनाया है आपके स्नेह व आशिर्वाद मागने आया हूं । जन संपर्क यात्रा मे जनता से संवाद के बीच उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक शासन मे रहकर कांग्रेस ने केवल लोगो को मुंगेरीलाल की हंसीन सपने दिखाकर लोगो के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया है, लेकिन अब कांग्रेस प्रत्याशी को उनकी करनी का सबक सिखाने दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र की जनता तैयार है। आम मतदाता ने तय कर लिया है की इस चुनाव में कमल फूल मे बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को ही जीतना है । भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार के साथ ।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंर्तगत अंजोरा मंडल के ग्राम अंजोरा (ख ) आबादी पारा में जनसंपर्क यात्रा के दौरान परिवारजनों से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया और सुशासन का कमल खिलाने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से खुज्जी विधानसभा के भाजपा प्रत्यासी श्रीमती गीता घासी साहू अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू , तीरथ यादव , डॉ कवर देशमुख , प्रेमलाल साहू , गेंद लाल निषाद , खिलावन साहू , भगोली साहू , छगन साहू , जीतू देवांगन जी दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अंजोरा मंडल के ग्राम निकुम मे माधव प्रसाद देशमुख, सालिक राम साहू, संतराम साहू, बारतु देशमुख, नीलेन्द्र साहू, पारस देशमुख कार्यकर्ता गण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Share with your Friends

Related Posts