कोलकाता (ए)। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पांचवीं के एक छात्र की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बच्चे ने शुक्रवार को रेल पटरी के नीचे बड़ा गड्ढा देखकर अपनी लाल टी-शर्ट उतारी और सामने से आ रही ट्रेन को रोकने के लिए उसे लहराने लगा। सियालदह से सिलचर जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस के चालक की नजर जब उस पर पड़ी तो किसी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए उसने ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। बाद में बच्चे ने रेल अधिकारियों को पूरी बात बताई और भूस्खलन के कारण पटरी के किनारे बने गड्ढे को दिखाया।
मुरशाली नाम के इस बच्चे की सूझबूझ की अब हर तरफ तारीफ हो रही है। वह मालदा जिले के तालुका रोड स्टेशन के पास एक गांव में रहता है। बच्चे ने बताया कि दोपहर में वह रेल लाइन के किनारे से अपने घर लौट रहा था। तभी उसे पटरी के पास बड़ा गड्ढा दिखा। उसे लगा कि वहां से अगर ट्रेन गुजरी तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। रेलवे अधिकारियों ने बच्चे की सूझबूझ की प्रशंसा करते हुए उसे सम्मानित करने की बात कही है।