Home खेल ICC रैंकिंग में भारत का दबदबा, तीनों फॉर्मेट में टीम के अलावा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर में भी नंबर 1

ICC रैंकिंग में भारत का दबदबा, तीनों फॉर्मेट में टीम के अलावा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर में भी नंबर 1

by admin

नई दिल्ली (ए)। Indian Team Domination In ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल करने के साथ भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया. इसी के साथ अब टीम इंडिया वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन गई है. मौजूदा समय में टीम इंडिया के इस शानदार का कारण युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन करना है, जिनका दबदबा भी आईसीसी रैंकिंग में देखने को मिलता है.

टीम इंडिया जहां पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 वनडे टीम बनी तो उसमें मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल की अहम भूमिका मानी जा सकती है. सिराज जहां इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं गिल बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-2 की पोजीशन पर कायम हैं. इसके अलावा विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा भी 8वें और 10वें स्थान पर मौजूद हैं.

वहीं टेस्ट में भले ही टीम इंडिया 2 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचकर उसे जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. इसके बावजूद वह इस समय रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर कायम है. वहीं खिलाड़ियों की बात की जाए तो वहीं भारतीय स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का दबदबा देखने को मिलता है. अश्विन जहां नंबर-1 गेंदबाज हैं वहीं जडेजा नंबर-3 की पोजीशन पर हैं. इसके अलावा टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा नंबर-1 पोजीशन पर जबकि अश्विन नंबर 2 पोजीशन पर हैं.

टी20 में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1, हार्दिक ऑलराउंडर में नंबर-2

 

टी20 रैंकिंग में भी जहां टीम इंडिया नंबर-1 की पोजीशन पर है तो वहीं प्लेयर्स रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हैं. वहीं भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या नंबर-2 की पोजीशन पर काबिज हैं. बता दें कि टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में वनडे वर्ल्ड कप से पहले नंबर-1 बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे 2 में 1 मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है.

Share with your Friends

Related Posts