नई दिल्ली (ए)। कांग्रेस की युवा इकाई ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली वर्षगांठ के मौके पर बृहस्पतिवार को ‘भारत जोड़ो नेतृत्व’ कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके तहत अगले लोकसभा चुनाव के लिए उन युवाओं को अपने साथ जोड़ना है जो चुनाव में सक्रिय रूप से काम करना चाहते हैं।
भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का संदेश जन जन तक पहुंचाना युवा कांग्रेस का लक्ष्य है और इसमें युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘देश में भाजपा जहां भी नफरत का बाजार लगाएगी, वहां युवा कांग्रेस मोहब्बत की दुकान खोलेगी।’’
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा, ‘‘इस मुश्किल वक्त में राहुल गांधी जी के मोहब्बत के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है। महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ और देश की साझी विरासत को बचाने के लिए और समाज के हर वर्ग को उनका हक और हिस्सेदारी दिलाने के लिए राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी और इस लक्ष्य की पूर्ति तक हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे।’