नई दिल्ली (ए)। सनातन धर्म संबंधी विवाद पर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा कि जिसने सनातन धर्म को चुनौती दी वो मिट गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाबर-औरंगजेब का अत्याचार भी सनातन धर्म को नहीं मिटा पाया। ये सत्ता परजीवी सनातन को क्या मिटा पाएंगे ? सीएम योगी ने लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। सीएम योगी ने कहा कि सत्य एक है। लेकिन लोग अपनी मूर्खता से सूर्य पर थूकने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता है वह थूक उन्हीं के ऊपर गिरेगा। रावण और हिरण्याकश्यप और कंस ने ईश्वरीय सत्ता को चुनौती दी थी, लेकिन उनका सबकुछ मिट गया, कुछ नहीं बचा पर ईश्वर बचा और आज भी है। सनातन धर्म सत्य है कभी नहीं मिट सकता है।वहीं, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान का मामला अभी ठंडा पड़ा ही नहीं था कि बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी एक ऐसा बयान दे दिया, जिसे लेकर विवाद तय माना जा रहा है। राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने कहा कि जो लोग तिलक (टीका) लगाकर घूमते हैं, उन्हीं लोगों ने भारत को गुलाम बनवाया। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के नजदीकी माने जाने वाले सिंह के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बाबर-औरंगजेब के अत्याचार भी सनातन को मिटा नहीं पाए, जिसने कोशिश की वो खुद मिट गया, लखनऊ में गरजे योगी
46