Home देश-दुनिया सूडान में फंसे मप्र के नागर‍िकों के सकुशल लौटने पर सीएम ने दिया प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद

सूडान में फंसे मप्र के नागर‍िकों के सकुशल लौटने पर सीएम ने दिया प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद

by Surendra Tripathi

प्रधान मंत्री जी का हृदय से धन्यवाद कि सूडान में फंसे हुए लोग सकुशल भारत लौट रहे हैं और मध्य प्रदेश के भी सात लोग सुरक्षित वापस लौटे हैं।यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को कही। प्रदेश भाजपा कार्यालय में वे मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे।उन्‍होंने  कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बाकी जो लोग अभी रह गए हैं , हम उनको प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में , विदेश मंत्री जी के प्रयासों से सुरक्षित लाने में सफल होंगे। सबसे पहले मैं श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से धन्यवाद करता हूं कि मोदी जी है तो मुमकिन है।

सीएम ने कहा कि पहले जब रूस और यूक्रेन के युद्ध में भारत के बच्चे फंस गए थे ,तब मोदी जी ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की थी कि हमारे बच्चे तिरंगा लेकर निकलेंगे तो युद्ध विराम हो जाए और हमारे बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया था।

चौहान ने कहा कि अब सूडान में जो गृह युद्ध की स्थितियां बनी है , उसमें भी हमारे भाई-बहन फंसे हैं। हम चिंतित थे, मध्य प्रदेश के लोग भी उनमें थे और हम लगातार केन्द्र सरकार के संपर्क में भी थे। प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार।

Share with your Friends

Related Posts