Home खास खबर नक्सली हमले पर PM मोदी, शाह समेत CM बघेल ने की निंदा

नक्सली हमले पर PM मोदी, शाह समेत CM बघेल ने की निंदा

by Surendra Tripathi

 

 छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के निजी वाहन पिकअप को निशाना बनाकर आइइडी धमाका किया। जिसमें 11 जवानों के बलिदान हो गया।
सूचना मिलने के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्‍होंने बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है, उन्‍होंने ट्वीट करके कहा कि दंतेवाड़ा की घटना दुखद है। मैं वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में दस डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारां को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों ने कायरतापूर्ण तरीके से दंतेवाड़ में वीर जवानों पर हमला किया है। मैंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर तरह की मदद के लिए आश्वस्त किया है।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है। इस दुखद घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ खड़े हैं।
Share with your Friends

Related Posts