28
रायगढ़ जाते समय 18 अप्रैल को मंत्री उमेश पटेल के वाहन को उनके काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे मंत्री की कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, मंत्री को चोटे आई थी। घटना के नौ दिन बाद मंत्री के ड्राइवर ने घटना की शिकायत हिर्री थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
रायपुर के प्रोफेसर कालोनी में रहने वाले अरुण तिवारी ड्राइवर हैं। वे मंत्री उमेश पटेल की शासकीय कार को चलाते हैं। मंत्री उमेश पटेल 18 अप्रैल को दौरे पर रायगढ़ जा रहे थे। उनकी कार के साथ पुलिस की पायलट और फालोगार्ड की गाड़ियां भी थी। मंत्री का काफिला भोजपुरी टोल प्लाजा के पास पहुंचा था।
वाहनों की कतार के कारण मंत्री के चालक ने वाहन की रफ्तार धीमी की। इससे पीछे चल रहे फालोगार्ड का वाहन चालक अपनी गाड़ी को रोक नहीं पाया। अनियंत्रित कार सीधे मंत्री की कार से जा टकराई। इससे मंत्री की कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, कार में सवार मंत्री को भी चाेटे आई। हादसे के बाद मंत्री उसी कार में सवार होकर छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे।