Home देश-दुनिया पुल से नीचे गिरी लोगों से भरी ट्रॉली, 11 की मौत

पुल से नीचे गिरी लोगों से भरी ट्रॉली, 11 की मौत

by Surendra Tripathi

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ट्रैक्टर-ट्राली के पुल से गिर जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने कहा कि 2 महिलाओं, 1 पुरुष और 8 नाबालिगों सहित 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोगों को दुर्घटनास्थल से अस्पताल ले जाया गया। घटना तिलहर के बिरसिंहपुर गांव में एक ट्रैक्टर-ट्राली के पुल से गर्रा नदी में गिर जाने के कारण हुई। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु भागवत कथा के लिए गर्रा नदी में जल भरने आये थे। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के नदी में गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत आहत करने वाली है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि शाहजहांपुर में हुई इस त्रासदी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव में पूरी तत्परता से जुटा है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है। यूपी के शाहजहांपुर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Share with your Friends

Related Posts