सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के हिर्री माइन्स द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 13 स्कूलों में 25 लीटर क्षमता के आरओ वाटर मशीन लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से छात्रों को शुद्धपेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
गांव के सरपंच एवं स्कूलों के प्रधानपाठकों द्वारा इस संबंध में मांग तथा छात्रों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हुए प्रबंधन ने प्राथमिकता से स्कूलों में आरओ वाटर मशीन प्रदान किया। ग्राम छतौना तथा बोदरी के प्राथमिक, माध्यमिक तथा हाई स्कूल, ग्राम बोड़सरा पेण्डीडीह एवं रहंगी के प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूल तथा हिर्री खदान के मिडिल स्कूलों आरओ मशीन प्रदान किया गया।
स्कूल के छात्र एवं शिक्षकों ने आरओ वाटर मशीन प्राप्त होने पर अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा धन्यवाद पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री छत्रधारी ने स्कूल के प्रधानाचार्यों को धन्यवाद पत्र के लिए प्रबंधन की ओर से आभार व्यक्त किया। भविष्य में इसके उचित रखरखाव तथा अनुरक्षण के प्रति स्कूल की जवाबदेही से आगाह कराया और उन्हें आश्वस्त किया कि भविष्य में इस तरह के जनहित कार्य भिलाई इस्पात संयंत्र निरंतर करती रहेगी।